हिन्दी के प्रचार के लिए मॉरीशस जाएंगे सेमवाल
अपर बाजार रुद्रप्रयाग के रहने वाले कालिका प्रसाद सेमवाल मई में मॉरीशस जाएंगे। वे वहां भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और हिंदी भाषा के प्रचार के लिए एक दल का हिस्सा बनेंगे। यह दल गोष्ठी और सेमिनार में...

अपर बाजार रुद्रप्रयाग निवासी डायट के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता व पूर्व समन्वयक लोकसेवा आयोग हरिद्वार कालिका प्रसाद सेमवाल मई माह में अफ्रीका महाद्वीप के मॉरीशस देश जाएंगे। इस दौरान वे वहां सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार करेंगे। सेमवाल ने बताया कि मुम्बई की साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्थान का एक दल मॉरीशस देश में भारतीय संस्कृति व हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए जा रहा है। शोध संस्थान के सचिव प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें अवगत कराया है कि दल के सदस्य के रुप में उनका भी चयन हुआ है। दल मॉरीशस में गौ, गंगा का महात्म्य व हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व आदि विषयों पर गोष्ठी व सेमिनार में शामिल होगा। दल के लिए मॉरीशस की सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं व्यापार रुप से तैयारी कर रही है। सेमवाल ने बताया कि मॉरीशस में भारतीय मूल की काफी जनसंख्या है। बताया कि बीते वर्ष वे फीजी देश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।