दिनेशपुर के किंग्स हाइट इंटरनेश्नल स्कूल में अग्निशमन अभ्यास का आयोजन
दिनेशपुर के किंग्स हाइट इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने छात्रों को जागरूक किया और आग बुझाने का प्रदर्शन किया। एक्सपर्ट संदीप गर्ग ने बताया कि...

दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर के विजयनगर ग्राम सभा स्थित किंग्स हाइट इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को बुधवार को आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग रुद्रपुर के एक्सपर्ट संदीप गर्ग और रितु गर्ग की टीम ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत कक्षा 8 से 11 के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। टीम ने गैस सिलेंडर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया। एक्सपर्ट संदीप गर्ग ने बताया की आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। स्कूल के प्रबंधक आलमजीत सिंह ने कहा कि अग्निशमन दस्ता का यहां प्रदर्शन काफी सराहनीय है।
यहां प्रधानाचार्य अंजू बोरा तथा प्रबंधन आलमजीत सिंह परमानंद समेत स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।