Increase in Hospital Visits Due to Rising Heat and Viral Fever मौसम परिवर्तन से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsIncrease in Hospital Visits Due to Rising Heat and Viral Fever

मौसम परिवर्तन से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

रुद्रपुर में मौसम परिवर्तन और गर्मी बढ़ने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। मरीज वायरल फीवर और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में खानपान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
मौसम परिवर्तन से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

रुद्रपुर, संवाददाता। मौसम में परिवर्तन और गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में फिजिशियन कक्ष के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली। इस दौरान अधिकांश मरीज वायरल फीवर, उल्टी दस्त की शिकायत लेकर चिकित्सकों के पास पहुंचे। वहीं फिजिशियन रोजाना 150-200 मरीजों को देख रहे हैं। गर्मी के मौसम में डायरिया, पीलिया, डी-हाइड्रेशन सहित कई बीमारियों के होने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। ऐसे रोग पीने का पानी ढका न होना, बिना ढके खाने पर मंड़राती मक्खियां, बासी खाना खाने आदि कारणों से हो सकते हैं। इससे मरीज को उल्टियां, दस्त व बुखार जैसे रोग जकड़ लेते हैं। इनसे मरीज के शरीर में पानी की कमी होने से डी-हाइड्रेशन हो सकता है। चिकित्सकों के मुताबिक, गर्मी के मौसम में लोगों को अपने खानपान की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। भीषण गर्मी के दौरान खाने पीने में हुई थोड़ी सी चूक घातक बीमारी का कारण बन सकती है। वहीं जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एमके तिवारी ने बताया कि मौसम में परिवर्तन से वायरल फीवर के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गले में खरास, खांसी, नाक बहना भी हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।