प्रेमी ने फोन स्विच ऑफ किया तो महिला ने खाया जहर
रुद्रपुर में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर गांधी पार्क में सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया। महिला को बेहोशी की हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर...

रुद्रपुर, संवाददाता। प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर शनिवार दोपहर गांधी पार्क में एक विवाहित महिला ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया। महिला को पार्क में पड़ा देख ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर डीडी चौक में तैनात ट्रैफिक महिला कर्मी नीतू बिष्ट को ई-रिक्शा चालकों ने गांधी पार्क में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में महिला के पड़े होने की सूचना दी। इस पर वह अपने साथी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं और ई-रिक्शा से उसे जिला अस्पतला लेकर गईं। प्रथमिक उपचार के दौरान पता चला कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। महिला के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें महिला ने एक युवक का जिक्र किया है और उसे अपना प्रेमी बताया है। ट्रैफिक महिला कर्मी नीतू बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में 34 वर्षीय महिला से पता चला कि वह काशीपुर की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं। बताया कि 7 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ही उसे रुद्रपुर लाया था और कहीं चला गया। कॉल करने पर उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। इस पर उसने जहर खा लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि चिकित्सकों ने महिला को खतरे से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।