Municipality Initiates Drain Cleaning Before Monsoon in Khati Ma बरसात से पूर्व खकरा और ऐंठा नाले की सफाई शुरू, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMunicipality Initiates Drain Cleaning Before Monsoon in Khati Ma

बरसात से पूर्व खकरा और ऐंठा नाले की सफाई शुरू

नगर पालिका ने खटीमा में बरसात से पहले खकरा और ऐंठा वाले नालों की सफाई का कार्य शुरू किया। यह पहली बार है कि नालों की सफाई समय पर की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आगामी तीन महीनों में शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
बरसात से पूर्व खकरा और ऐंठा नाले की सफाई शुरू

खटीमा,संवाददाता। नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व खकरा एवं ऐंठा वाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह पहली बार है जब नगर पालिका समय रहते नालों की सफाई करवा रही है। अन्यथा यह सफाई जून माह में ही कराई जाती थी। गुरुवार को टनकपुर रोड स्थित नालों की सफाई का काम जेसीबी से शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका अपने सीमित संसाधनों द्वारा आगामी तीन माह तक शहर के बीच बहने वाले दोनों नालों की तलीझाड़ सफाई करने का कार्य कर रही है। नगर पालिका का प्रयास है कि इस वर्ष शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जहां-जहां पानी निकासी के लिए नाले बने हैं, उन नालों की पूरी तरह जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई जाए। गुरुवार को सब्जी मंडी, थारू राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे नालों की सफाई प्रारंभ हो चुकी है। यहां नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व सभासद नीरज रस्तोगी, सभासद लक्ष्मण भंडारी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा, महामंत्री अर्पित कॉलोनी, रविंद्र श्रीवास्तव, विक्की सामंत ,सफाई नायक नीरज गौरव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।