Retirement of Rajendra Prasad A Tribute to 60 Years of Service in Cooperative Department एडीसीओ राजेंद्र प्रसाद सेवानिवृत्त, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRetirement of Rajendra Prasad A Tribute to 60 Years of Service in Cooperative Department

एडीसीओ राजेंद्र प्रसाद सेवानिवृत्त

रुद्रपुर के सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बुधवार को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। विकास भवन में आयोजित विदाई समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
एडीसीओ राजेंद्र प्रसाद सेवानिवृत्त

रुद्रपुर। सहकारिता विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के बाद अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) राजेंद्र प्रसाद बुधवार को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विकास भवन स्थित कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवाकाल के दौरान दिए गए योगदान की सराहना की। सभी ने एक स्वर में उनकी कार्यशैली, अनुशासन और मानवीय दृष्टिकोण की प्रशंसा की। इस दौरान जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल में जिस समर्पण और कार्यकुशलता का परिचय दिया, वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

उन्होंने विभाग में एक अनुकरणीय छवि स्थापित की है। सेवानिवृत्त होते समय अपने विदाई भाषण में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सहकारिता विभाग के साथ बिताए गए वर्षों को वह हमेशा गर्व के साथ याद रखेंगे। समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।