Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Road Accident in Khatima Police File Case Against Tractor Driver
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खटीमा में एक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक 62 वर्षीय सीताराम 8 अप्रैल को टनकपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे, जब उनके वाहन को एक ट्रैक्टर ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 20 April 2025 07:46 PM

खटीमा। सड़क हादसे में कार चालक की मौत के मामले पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आर्दश कालोनी आरटीओ रोड, लालपुर हल्द्वानी निवासी शीला अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके 62 वर्षीय पति सीताराम 8 अप्रैल को कार से टनकपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे। समय लगभग साढ़े आठ बजे रात्रि जब वह चकरपुर बाईपास रोड पर केआईटीएम कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।