हरिद्वार में 6 साल की बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत, स्कूल बस में चालक ने की छेड़छाड़
- दो अप्रैल को अपनी बेटी को नहला रही थीं। तब बेटी ने शरीर में दर्द होने की शिकायत की थी। बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि बस चालक मोंटी उसके साथ स्कूल बस में छेड़छाड़ करता है।

उत्तराखंड में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल गई छह साल की मासूम बच्ची के साथ चालक ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह शर्मनाक मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है।
बहादराबाद में मंगलवार शाम को छह साल की बच्ची के साथ स्कूल बस में छेड़छाड़ के आरोप में नामी स्कूल के चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य और भाजपा की जिला उपाध्यक्ष से शिकायत करने पर पीड़ित पक्ष को धमकाया गया और टीसी काट दे दी।
पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को मामले में नामजद किया है। आरोपी बस चालक पर पॉक्सो एक्ट में जबकि प्रधानाचार्य पर पीड़ित पक्ष को धमकाने का केस दर्ज किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा के मुताबिक क्षेत्र की एक पॉश सोसायटी निवासी एक महिला ने शिकायत कर बताया कि उनकी बेटी प्राइमरी कक्षा की छात्रा है।
बताया कि दो अप्रैल को अपनी बेटी को नहला रही थीं। तब बेटी ने शरीर में दर्द होने की शिकायत की थी। बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि बस चालक मोंटी उसके साथ स्कूल बस में छेड़छाड़ करता है।
आरोप है कि उन्होंने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य रश्मि चौहान को जानकारी दी। इस पर प्रधानाचार्य ने उन्हें धमकाया और बच्ची की टीसी काटकर दे दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 30 वर्षीय बस चालक मोंटी निवासी ब्रम्हपुरी रावली महदूद को बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
बाजार चौकी प्रभारी महिपाल सैनी ने बताया कि प्रधानाचार्य रश्मि चौहान, मिंटू और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एसएसपी से मिलीं भाजपा नेता, मोबाइल नंबर बंद
मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता और प्रधानाचार्य रश्मि ने एसएसपी से मुलाकात कर खुद को निर्दोष बताया है। शाम को भाजपा नेता ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था।
घटना दो अप्रैल की और अब हुआ मुकदमा
घटना दो अप्रैल की बताई गई है। 20 दिन बाद अब मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद हर किसी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी देर में पुलिस को शिकायत क्यों की गई।
00
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।