पार्षद ने सीवर लाइन और नाली निर्माण की उठाई मांग
नगर निगम श्रीनगर की वार्ड 29 की पार्षद पूजा किमोठी ने सीवर लाइन और पक्की नाली निर्माण की मांग की। उन्होंने महापौर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि पिछले दो महीनों में कोई कार्य नहीं हुआ है, जिससे बारिश में...

नगर निगम श्रीनगर के वार्ड 29 की समस्याओं को लेकर पार्षद पूजा किमोठी ने वार्ड में सीवर लाइन की समस्या, पराग से चुंगी तक जल निकासी हेतु पक्की व गहरी नाली के निर्माण की मांग पर महापौर को ज्ञापन सौंपा। पार्षद पूजा किमोठी ने बताया कि फरवरी माह में पूर्व में ज्ञापन सौंपने के उपरांत महापौर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया था, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। बताया कि एनएच मार्ग पर एसएसबी के समीप नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं, जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।उन्होंने शीघ्र नालियों की सफाई व मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।