excise department dehradun opens three crore revenue shop instead of nine crore revenue shop dm dehradun asks advice dgca गजब: नौ करोड़ की दुकान बंद और खुलवा दी तीन करोड़ की दुकान, डीएम ने डीजीसीए से मांगी राय, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़excise department dehradun opens three crore revenue shop instead of nine crore revenue shop dm dehradun asks advice dgca

गजब: नौ करोड़ की दुकान बंद और खुलवा दी तीन करोड़ की दुकान, डीएम ने डीजीसीए से मांगी राय

जहां एक ओर सरकार प्रदेश में हर तरह से राजस्व बढ़ाने के प्रयास में लगी है,वहीं जिला देहरादून में आबकारी विभाग को राजस्व की शायद चिंता नहीं। तभी पटेलनगर में नौ करोड़ की बंद दुकान के सामने ही आईएसबीटी...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 21 Oct 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on
गजब: नौ करोड़ की दुकान बंद और खुलवा दी तीन करोड़ की दुकान, डीएम ने डीजीसीए से मांगी राय

जहां एक ओर सरकार प्रदेश में हर तरह से राजस्व बढ़ाने के प्रयास में लगी है,वहीं जिला देहरादून में आबकारी विभाग को राजस्व की शायद चिंता नहीं। तभी पटेलनगर में नौ करोड़ की बंद दुकान के सामने ही आईएसबीटी की तीन करोड़ के राजस्व की दुकान खुलवा दी। वो भी पालिसी के प्रावधानों के विपरीत। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद डीएम कार्रवाई के लिए डीजीसीए की राय मांगी है।

हुआ यूं कि आईएसबीटी क्षेत्र के देशी शराब की दुकान जब नहीं उठ पायी तो विभाग ने इसे दूसरे चरण में दो हिस्सों में तोड़कर दो लोगों को आवंटित किया। नियमत: दोनों दुकानें आईएसबीटी क्षेत्र में ही कुछ दूरी पर खोली जानी थी। लेकिन एक दुकान करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर पटेलनगर क्षेत्र में खोल दी गई।

जबकि वहां पहले से नौ करोड़ के राजस्व वाली दुकान बंद थी। ऐसे में इसे गलत बताते हुए कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनका कहना था कि दुकान डेढ़ किलोमीटर दूर नहीं खुल सकती। क्योंकि पालिसी में उसके उसी प्रास्थिति(उसी लोकेशन) में खोले जाने का प्रावधान है। कोर्ट के आदेश पर डीएम ने इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने इसके लिए डीजीसीए की राय मांगी है। उसके बाद आगे कार्रवाई होगी।  डीईओ रमेश चंद बंग्वाल ने बताया कि ठेके प्रकरण का मामला जिलाधिकारी के पास है। वहीं लाइसेंसिंग अथॉरिटी हैं। वे इसमें अभी विधिक राय ले रहे हैं। इसके बाद इसमें आगे कार्रवाई पर फैसला लेंगे। उनके फैसले के अनुसार कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।