mobile companies to monitor home quarantine amid corona virus pandemic as covid 19 cases increases in uttarakhand कोरोना की जंग में होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी अब मोबाइल कंपनियां करेंगी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़mobile companies to monitor home quarantine amid corona virus pandemic as covid 19 cases increases in uttarakhand

कोरोना की जंग में होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी अब मोबाइल कंपनियां करेंगी

होम क्वारेंटीन लोगों की अब मोबाइल फोन से निगरानी होगी और घर से उनके बाहर निकलते ही इसकी जानकारी प्रशासन को भी मिल जाएगी। प्रशासन ने टेलीकॉम कंपनियों से एक दिन में तीन बार ऐसे लोगों की जानकारी...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 9 July 2020 12:03 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना की जंग में होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी अब मोबाइल कंपनियां करेंगी

होम क्वारेंटीन लोगों की अब मोबाइल फोन से निगरानी होगी और घर से उनके बाहर निकलते ही इसकी जानकारी प्रशासन को भी मिल जाएगी।

प्रशासन ने टेलीकॉम कंपनियों से एक दिन में तीन बार ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन को दिए जाने के लिए कहा है।  जिले में बाहर से आने वाले लोग होम क्वारेंटीन होने के बावजूद बाहर निकल रहे हैं।

अनलॉक 2 में होम क्वारेंटीन लोगों के बाहर निकलने से रोकना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। इसके लिए अब मोबाइल फोन कंपनियों की मदद ली जा रही है।

बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संचार निगमों बीएसएनएल, वोडाफोन, आईडिया, एयरटेल और जीओ के टेलीकॉम ऑपरेटरों व प्रबंधकों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में आने वाले लोगों की सर्विलांस निगरानी कर रहा है। इसके लिए होम क्वारंटीन लोगों की आवाजाही रोकने के लिए उनके मोबाइल फोन को ट्रैक कर निगरानी की जानी है।

कहा कि होम क्वारेंटीन किए गए लोगों के मोबाइल की सूची हर दिन उनको दी जाएगी। ऐसे लोगों की निगरानी 14 दिनों तक की जानी है।

इस दौरान होम क्वारेंटीन लोगों के मोबाइल की हर गतिविधि की जानकारी संचार कंपनियों को जिला प्रशासन को देनी होगी। एक दिन में 3 बार प्रशासन को यह जानकारी दी जानी है, इससे घर से बाहर जाने पर इसकी जानकारी और अलर्ट मैसेज प्रशासन को मिल सके।

जिलाधिकारी ने टेलीफोन कम्पनियों से इस काम में विशेष मदद करने की अपील की है। कहा कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत होम क्वारेंटीन व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।