गणतंत्र दिवस: परेड देखने को ऑनलाइन पंजीकरण,जानें कहा करना है आवेदन
गणतंत्र दिवस परेड में ऑनलाइन पंजीकरण से प्रवेश दिया जाएगा। वीआईपी लोगों के पास प्रशासन बनाएगा तो वहीं आम लोगों को प्रवेश के लिए https://dehradun.nic.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रति दिखाने...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑनलाइन पंजीकरण से प्रवेश दिया जाएगा। वीआईपी लोगों के पास प्रशासन बनाएगा तो वहीं आम लोगों को प्रवेश के लिए https://dehradun.nic.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रति दिखाने पर ही लोगों को प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस समेत कोरोना की अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा। डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन स्थल पर एक हजार व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी नगर निकायों में व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए कोमोर्बिडिटीज अवस्था वाले वरिष्ठ सेनानी, नागरिकों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं होगी।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान मुख्यमंत्री की ओर मजिस्ट्रेट एक दिन पहले उनके घर जाकर करेंगे। इसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के दिन शराब, बार आदि बंद रहेंगे। इस मौके पर सभी राजकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
11 झांकियां होंगी परेड में
परेड में इस बार 11 झांकियां शामिल होंगी। इनमें उद्यान विभाग, एमडीडीए, एसडीआरएफ, स्मार्ट सिटी, आईसीडीएस, उरेडा/एनआरएलएम, उद्योग, स्वास्थ्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।