कोरोना: प्रदेश के इस जिले के डीम से मिलने के लिए हफ्ते का लंबा इंतजार, सप्ताह में 75 लोगों को ही इज्जात
जिलाधिकारी से किसी समस्या या शिकायत को लेकर मिलना है तो यह प्रक्रिया अब आसान नहीं रही है। कोरोना के चलते फोन पर अप्वाइंटमेंट लेने वालों को ही डीएम से मिलने दिया जा रहा है। हाल में...

जिलाधिकारी से किसी समस्या या शिकायत को लेकर मिलना है तो यह प्रक्रिया अब आसान नहीं रही है। कोरोना के चलते फोन पर अप्वाइंटमेंट लेने वालों को ही डीएम से मिलने दिया जा रहा है।
हाल में अप्वाइंटमेंट तीस जुलाई तक बुक गए हो गए हैं। इस महीने एक दिन के ही 25 स्लॉट खाली बचे हैं। इसके बाद अगले महीने का अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा।
कोरोना के चलते डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनता मिलन का शेड्यूल तय कर दिया है। सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को डीएम से मिलने के लिए 25-25 लोगों को वक्त दिया जा रहा है।
एक सप्ताह में जिले से महज 75 लोग ही डीएम से मिल पा रहे हैं। सामान्य दिनों में सप्ताह में दो दिन में इससे ज्यादा लोग मिल लेते थे। कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम कार्यालय से फरियादियों की संख्या को सीमित किया गया है।
डीएम कार्यालय में हाल में 30 जनवरी तक डीएम से मिलने वालों की बुकिंग हो गई है। इस महीने केवल एक दिन के अप्वाइंटमेंट खाली हैं।
फिर लोगों को अगले महीने का वक्त दिया जाएगा। उधर, डीएम ने बताया कि कोरोना काल में भीड़ कम जुटे, इसलिए यह सिस्टम लागू किया गया है। कोरोना पर जैसे-जैसे लगाम लगती जाएगी, यह संख्या बढ़ती रहेगी।
बिना अप्वाइंटमेंट वाले भेजे जा रहे वापस
बिना अप्वाइंटमेंट लिए डीएम से मिलने पहुंच रहे लोगों को कार्यालय गेट से ही वापस लौटा दिया जा रहा है। लोगों का कहा जा रहा है वह पहले अप्वाइंटमेंट लें। उसके बाद तय वक्त के हिसाब से मिलने आए।
डीएम से मिलने के लिए जिन लोगों को फोन पर वक्त दिया जाता है, उस दिन के हिसाब से उस सूची को कार्यालय गेट पर पहुंचा दिया जाता है। वहां से फिर टोकन देकर उन्हें बारी-बारी डीएम से मिलने के लिए भेजा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।