Indian Yoga Student Vishal Bhardwaj to Receive International Record Award in Amritsar ओम योगी का चयन इंटरनेशनल रिकार्ड अवार्ड के लिए, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsIndian Yoga Student Vishal Bhardwaj to Receive International Record Award in Amritsar

ओम योगी का चयन इंटरनेशनल रिकार्ड अवार्ड के लिए

योग छात्र विशाल भारद्वाज को 20 अप्रैल को अमृतसर, पंजाब में इंटरनेशनल रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ओम योगी के नाम से प्रसिद्ध विशाल ने योग के क्षेत्र में दो अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 13 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
ओम योगी का चयन इंटरनेशनल रिकार्ड अवार्ड के लिए

केन्द्रीय संस्कृत विवि के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के योग छात्र विशाल भारद्वाज आगामी 20 अप्रैल को अमृतसर पंजाब में इंटरनेशनल रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किये जायेंगे। ओम योगी नाम से प्रसिद्ध विशाल भारद्वाज को इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड की ओर से यह अवार्ड दिया जायेगा। अवार्ड समिति के सीईओ पंकज विग के अनुसार ओम योगी ने बहुत कम आयु में योग के क्षेत्र में दो अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये हैं। जो पूरे भारत का गौरव बढ़ाने वाला है। ओम योगी ने विश्व स्तर पर 2 घण्टे, 9 मिनट, 29 सेकंड एवं 33 मिनट 36 सेकंड का पद्म शीर्षासन का रिकॉर्ड बनाया हैं। किशनपुर बराल गाँव हरियाणा निवासी विशाल भारद्वाज योग क्षेत्र में अभी तक 85 मेडल, 45 ट्रॉफी, योग रत्न, प्राइड आफ इंडिया आदि पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। परिसर के निदेशक प्रो पीबी वी सुब्रह्ममण्यम ने ओम योगी का चयन अंतराष्ट्रीय अवार्ड के लिए होना देवप्रयाग परिसर के लिए गर्व का बिषय बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।