Police Campaign in Chamiyaala Area Targets Unverified Tenants Fines Landlords बिना सत्यापन के कमरे किराए पर देने पर पांच लोगों का चालान, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsPolice Campaign in Chamiyaala Area Targets Unverified Tenants Fines Landlords

बिना सत्यापन के कमरे किराए पर देने पर पांच लोगों का चालान

चमियाला क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर पांच मकान मालिकों का 50 हजार का चालान किया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि एसएसपी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 3 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
बिना सत्यापन के कमरे किराए पर देने पर पांच लोगों का चालान

थाना पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चमियाला क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर पांच मकान मालिकों का 50 हजार का चालान काटा। उन्होंने हर मकान से अपना मकान किराए पर देने से पहले संबंधित व्यक्ति का पुलिस सत्यापन जरूरी कराएं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि एसएसपी,एससपी और सीओ के निर्देश पर लगातार बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। बताया शनिवार को भी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों,फेरी लगाने वाले,नेपाली मजदूरों का सत्यापन किया गया। बताया कि पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के आधार कार्ड,दर्ज कराए गया पता से लेकर अन्य जानकारी मांगी।

बताया पांच मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के लिए कमरे किए पर दिए हैं। जिनका चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।