रामलीला को लेकर बौराड़ी स्टेडियम में हुई बैठक
रामलीला के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सहयोग मांगा जायेगा रामलीला को लेकर बौराड़ी स्टेडियम में हुई बैठक
रामलीला को लेकर एक अहम बैठक बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर आहूत की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी 22 अप्रैल को पूरे शहर में झांकी निकाल कर बौराड़ी स्थित रामलीला मंच पर हनुमान ध्वज स्थापना की जाएगी। झांकी में शामिल होने के लिए शहर में स्थित तमाम सत्संग, विद्यालय एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा। सभी 12 बजे नई टिहरी स्थित हनुमान चौक पर एकत्रित होकर शहर के तमाम हिस्सों से होते हुए झांकी निकालकर बौराड़ी रामलीला मंच पर पहुंचेगी। तत्पश्चात विधिवत पूजा पाठ के साथ हनुमान ध्वज की स्थापना की जाएगी। शाम को रामलीला के दिवंगत हो चुके पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर कार्यालय में स्थापित कर रामलीला के लिए अभ्यास प्रारंभ हो जाएगा। आयोजन को संसाधनों की व्यवस्था के लिए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों से सहयोग के लिए संपर्क किया जायेगा। कुछ नए सदस्यों को बैठक में कार्यकारिणी में शामिल किया गया। जिनमें वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी, पंकज बरवान, महेश चंद्र बहुगुणा, त्रिहरि नेगी, लीला मखलोगा, बबीता जेना, लक्ष्मी रावत, उषा भट्ट, पूजा रतूड़ी, सीमा नेगी, रचना उनियाल, संगीता नेगी, आनंद प्रकाश घड़ियाल, सभासद नवीन सेमवाल शामिल रहे। आगामी 23 मई से होने जा रही रामलीला मंचन के लिए व्यापक प्रचार की रणनीती भी बनाई गई।
बैठक में मंच के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला, जसोदा नेगी, महासचिव अमित पंत, पूर्व अध्यक्ष महावीर उनियाल, एडवोकेट महावीर प्रसाद उनियाल, संरक्षक सतीश थपलियाल, कमल सिंह महर, महिपाल सिंह नेगी, जगदीश सिंह नेगी, मनोज शाह, प्रचार प्रभारी रवीश उनियाल, कोषाध्यक्ष सुनील बधानी, सचिव चरण सिंह नेगी, हरीश घिल्डियाल, सचिव मानवेन्द्र रावत (सभासद), आनंद प्रकाश घड़ियाल, वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।