Removal of 89 promises in Lok Adalat लोक अदालत में 89 वादों का किया गया निस्तारण , Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsRemoval of 89 promises in Lok Adalat

लोक अदालत में 89 वादों का किया गया निस्तारण

नई टिहरी। हमारे संवाददाता जिला न्यायधीश कुमकुम रानी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 89 वादों का निस्तारण किया...

हिन्दुस्तान टीम टिहरीSat, 13 July 2019 04:58 PM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में 89 वादों का किया गया निस्तारण

न्यायधीश कुमकुम रानी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 89 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 34 लाख 34 हजार 700 रुपये के समझौते करवाये गये। लोक अदालत में जिला न्यायाधीश कुमकुम रानी और अधिवक्ता शांति भट्ट की बेंच ने कुल सात वादों का निस्तारण कर 6 लाख 6 हजार 700 रुपये की समझौता राशि दर्ज की। कुटुंब न्यायधीश मिथिलेश झा व अधिवक्ता महावीर नेगी की बेंच ने कुल आठ वादों का निस्तारण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार श्रीवास्तव और राजपाल की बेंच ने 2 वादों का निस्तारण किया। जिसमें 1 लाख तीस हजार की समझौता राशि दर्ज की गई। सिविल जज सीडी संदीप कुमार व रोशन लाल आर्य की बेंच ने दो वादों का निस्तारण कर 3 लाख की समझौता राशि दर्ज की। सिविल जज नरेंद्र नगर भूपेंद्र सिंह शाह व प्रमोद नेगी की बेंच ने 2 वादों का निस्तारण किया। एसडीएम टिहरी ने 18 और एसडीएम कीर्तिनगर ने 10 वादों का निस्तारण किया। लिटिगेशन प्रकृति के अन्य 40 मामलों का निस्तारण कर 23 लाख 98 हजार की समझौता राशि तय की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।