Successful NSS Camp at PG College New Tehri Awards and Cultural Programs Held अमन और अंजलि चुने गए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक , Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSuccessful NSS Camp at PG College New Tehri Awards and Cultural Programs Held

अमन और अंजलि चुने गए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक

पीजी कॉलेज नई टिहरी का एनएसएस शिविर जीआईसी पांगरखाल में संपन्न हुआ। अमन खंडवाल और अंजलि बिजल्वाण को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार मिला। मंदाकिनी ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 31 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
अमन और अंजलि चुने गए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ ही पीजी कॉलेज नई टिहरी का जिला मुख्यालय के निकट जीआईसी पांगरखाल में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। अमन खंडवाल और अंजलि बिजल्वाण को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, जबकि मंदाकिनी ग्रुप प्रथम, यमुना द्वितीय और अलकनंदा ग्रुप तृतीय रहा। सोमवार को जीआईसी पांगरखाल में एनएसएस शिविर के समापन पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल और डॉ.आशा डोभाल ने सात दिनों तक संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांगरखाल और बालमा गांव की साफ-सफाई, जल स्रोतों का संवर्धन, मंदिरों की साफ-सफाई और साज-सज्जा के अलाव विभिन्न बीमारियों को लेकर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम प्रशासक संगीता सजवाण, बलमा की प्रधान शैला नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को काफी जानकारी मिलती है। जबकि रविवार रात को शिविर में पहुंचकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने और जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य विशेष कुमार चौरसिया, अंजलि बिजल्वाण, विनोद नौटियाल, अनिल नेगी, प्रदीप भंडारी, कनक नेगी, सुमित नौटियाल, मयंक नेगी, यशस्वी सेमवाल, दिव्यांशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।