Successful Relocation of Rehabilitation Office in Tehri After 25 Years of Service ईई अवस्थापना खंड कार्यालय का हुआ शुभारंभ, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSuccessful Relocation of Rehabilitation Office in Tehri After 25 Years of Service

ईई अवस्थापना खंड कार्यालय का हुआ शुभारंभ

25 वर्षों तक पुनर्वास कार्य करने के बाद, अब अधिशासी अभियंता अवस्थापना (पुनर्वास) खंड का कार्यालय टिहरी में लोनिवि के सर्किल ऑफिस में शिफ्ट किया गया है। उद्घाटन के दौरान, ईई अनूप डियूंडी ने कहा कि आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 23 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
ईई अवस्थापना खंड कार्यालय का हुआ शुभारंभ

25 वर्षों तक पुनर्वास कार्य बखूबी संचालित करने के पश्चात पुनर्वास के शेष कार्य टीएचडीसी को सौंपने के बाद अब अधिशासी अभियंता अवस्थापना (पुनर्वास) खंड टिहरी का कार्यालय को पूजा-अर्चना के साथ विधिवत जिला पूर्ति कार्यालय के नीचे भूतल पर खाली पड़े लोनिवि के सर्किल आफिस में शिफ्ट किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को अवस्थापना (पुनर्वास) खंड के ईई अनूप डियूंडी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों तक इस खंड ने पुनर्वास संबंधित सभी कार्यों को निर्विवाद संपन्न किया है। क्योंकि अब पुनर्वास का थोड़ा बहुत जो शेष कार्य रह गया है वह अब टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है।

इस खंड के पास पर्याप्त टेक्निकल स्टॉफ होने के चलते अब भवन संबंधित सभी निर्माण कार्य और समय-समय पर जो दिशा निर्देश शासन या स्थानीय प्रशासन से मिलेंगे। उनके अनुरूप कार्य किये जायेंगे। इस मौके पर मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन के जनपद अध्यक्ष प्रदीप सजवाण ने कहा कि इस खंड ने अब तक पुनर्वास संबंधित जो भी कार्य किए वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किए हैं। इन कार्यों को संपादित करने में डीएम टिहरी मयूर दीक्षित व ईई अवस्थापना खंड अनूप डियूंडी का सहयोग रहा है। आगे जो भी कार्य सौंपे जायेंगे। उन्हें निष्ठा से पूरा किया जायेगा। इस मौके पर राजीव नेगी सिंचाई बिभाग, इंजीनियर संघ कर्मचारी दिवाकर नौटियाल, राजेश लाल, दीपक नेगी, आकांक्षा सेमवाल, रघुवीर सिंह नेगी, मनोज शर्मा, प्रियंका, शीशपाल राणा, धनपाल रावत, अश्वनी बहुगुणा, मनोज, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।