सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर भल्ले गांव के पास थार कार के अलकनंदा नदी में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया...

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर भल्ले गांव के पास थार कार के अलकनंदा में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। वहीं, हादसे में गंभीर घायल एक महिला को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग फरीदाबाद से रुड़की होते हुए विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गौचर (चमोली) जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे भल्ले गांव के पास एक थार कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। सूचना पर तहसीलदार सूरजपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान नदी में डूबी कार के ऊपर अनिता (45 वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी मदद की गुहार लगा रही थीं। रेस्क्यू टीम ने उन्हें बाहर निकालकर बेस अस्पताल, श्रीनगर पहुंचाया। अनिता ने कार सवार अन्य लोगों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नदी में बाकी लोगों की तलाश शुरू की। क्रेन की मदद से कार को नदी से निकाला गया। जिसमें पांच लोगों के शव मिले। मृतकों की पहचान सुनील गुसाईं (44 वर्ष) पुत्र होशियार सिंह, उनकी पत्नी मीना गुसाईं (40 वर्ष), पुत्र धैर्य (14 वर्ष), पुत्री सुजल (12 वर्ष) निवासी सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद और आदित्य नेगी (16 वर्ष) पुत्र मदन सिंह नेगी दुर्गा कॉलानी रुड़की के रूप में हुई। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सुनील गुसाईं फरीदाबाद से शुक्रवार रात थार कार से गौचर (चमोली) में होने वाली शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित रवाना हुए थे। रुड़की में उनकी पत्नी की बड़ी बहन अनिता और उनका बेटा आदित्य भी उनके साथ शादी में जाने के लिए निकले। शनिवार सुबह करीब सात बजे भल्ले गांव के पास उनकी कार अलकनंदा में गिर गई। थाना प्रभारी रावत के अनुसार, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।