up tourists Mussoorie Haridwar 12 km long traffic jam hotels full chaitra poornima weekend 1 दिन की ‘लीव’ पर 4 छुट्टियों का मजा, टूरिस्टों से मसूरी-हरिद्वार पैक, 12 किमी लंबा ट्रैफिक जाम-होटल भी फुल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़up tourists Mussoorie Haridwar 12 km long traffic jam hotels full chaitra poornima weekend

1 दिन की ‘लीव’ पर 4 छुट्टियों का मजा, टूरिस्टों से मसूरी-हरिद्वार पैक, 12 किमी लंबा ट्रैफिक जाम-होटल भी फुल

  • टूरिस्ट स्पॉट में पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं। शनिवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी से भारी संख्या में भोर से ही पर्यटकों ने ऋषिकेश का रूख करना शुरू किया, तो 11 बजे ही हरिद्वार बाइपास मार्ग पर पैक हो गया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
1 दिन की ‘लीव’ पर 4 छुट्टियों का मजा, टूरिस्टों से मसूरी-हरिद्वार पैक, 12 किमी लंबा ट्रैफिक जाम-होटल भी फुल

एक दिन की ‘लीव’ लेकर लोग चार दिन की की छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार आदि शहरों में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

चैत्र पूर्णिमा और वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी। दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की वजह से दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे समेत अन्य हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। दूसरी ओर, पर्यटक स्थलों में होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं।

इसके अलावा, टूरिस्ट स्पॉट में पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं। शनिवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी से भारी संख्या में भोर से ही पर्यटकों ने ऋषिकेश का रूख करना शुरू किया, तो 11 बजे ही हरिद्वार बाइपास मार्ग पर पैक हो गया।

यहां खांड गांव से लेकर खारास्रोत तक जाम लग गया। दोपहर होते-होते वाहनों की कतार रायवाला स्थित नेपालीफार्म फ्लाईओवर तक पहुंच गई। महाजाम लगने के बाद अचानक हरकत में आई पुलिस को डायवर्जन प्लान की याद आई।

देहरादून से नरेंद्रनगर जाने वाले ट्रैफिक को रानीपोखरी मार्ग से गुजराड़ा मार्ग पर डायवर्ट किया, लेकिन नेपालीफार्म पर कहीं भी डायवर्जन नहीं दिखा, जिसके चलते ऋषिकेश में जाम से झाम से शाम तक पर्यटक व स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिली।

12 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

पर्यटक सीजन की शुरूआत में ही वीकेंड पर महाजाम ने पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी। ऋषिकेश में एक-दो नहीं, बल्कि करीब 12 किलोमीटर लंबा जाम लगा, जिससे न सिर्फ तीर्थाटक व पर्यटकों को फजीहत झेलनी पड़ी, बल्कि रोजमर्रा के काम से गांव से शहर जाने वाले ग्रामीण इलाकों पर भी सवारी वाहन तक नहीं मिल पाए। मजबूरन, कुछ लोगों ने पैदल ही सड़क नापी।

ट्रैफिक जाम से निपटने को अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने को हॉट स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वीकेंड को ध्यान में रखते हुए विशेषतौर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है। बताया कि ‘नो-पार्किंग’ पर खड़ी गाड़ियों का चालान काटकर उन्हें टो कर पुलिस स्टेशन में खड़ा किया जा रहा है।

चैत्र पूर्णिमा और वीकेंड पर उमड़ी भीड़

वीकेंड और चैत्र पूर्णिमा के स्नान पर शनिवार को हरिद्वार् में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हरकी पैड़ी पर सुबह से शाम तक स्नान करने वालों का सिलसिला जारी रहा।

भीड़ को देखकर व्यापारियों को खुशी हुई। वहीं, हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण वाहनों की गति पर भी ब्रेक लगा दिखा। हाईवे वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। शनिवार को छुट्टी के साथ साथ चैत्र पूर्णिमा का स्नान होने को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राज्य के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे।

भीड़ देख खिले व्यापारियों के चेहरे

दूसरे शनिवार का अवकाश के साथ साथ चैत्र पूर्णिमा का स्नान एक दिन पड़ने पर हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान व्यापारियों ने हरिद्वार के बाजारों में खरीदारी भी की। मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार के व्यापारियों चेहरे खिल उठे।

होटल कारोबारी, रेस्टोरेंट संचालक से लेकर अन्य सभी कारोबारी काफी खुश दिखे। व्यापारी अमन, जगमोहन, योगेश जोशी, प्रकाश, गोपाल, मनोज, आशुतोष, अमित शर्मा, रामेश्वर का कहना है कि भीड़ देखकर लग रहा है कि तीन दिन ऐसी ही भीड़ बाजार में रहने वाली है।

सड़कों पर भी पार्क किए वाहन

बहुत से श्रद्धालुओें ने पार्किंग को छोड़ सड़कों के किनारे भी अपने चौपहिया वाहन खड़े किए। इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। जबकि इस प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही भी पुलिस की ओर से की गई। पुलिस की कार्यवाही के बाद भी कई चौपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े मिले और लोगों के लिए समस्या बने रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।