UP Tourists stunts in boat kicked punched in front of women in Nainital VIDEO viral यूपी के पर्यटकों का नाव में स्टंट, नैनीताल में महिलाओं के सामने चले लात-घूंसे; VIDEO वायरल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UP Tourists stunts in boat kicked punched in front of women in Nainital VIDEO viral

यूपी के पर्यटकों का नाव में स्टंट, नैनीताल में महिलाओं के सामने चले लात-घूंसे; VIDEO वायरल

  • पैडल बोट पर खड़े होकर स्टंट करने पर टूरिस्टों और नाव चालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसों की बरसात होने लगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 7 April 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के पर्यटकों का नाव में स्टंट, नैनीताल में महिलाओं के सामने चले लात-घूंसे; VIDEO वायरल

UP News Hindi: यूपी के नोएडा के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया। उत्तराखंड के नैनीताल में बोटिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टूरिस्टों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर लात-घूसों की बरसात होने लगी।

महिलाओं की मौजूदगी में पर्यटकों और लोकल के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के नोएडा से से कुछ पर्यटक नैनीताल घूमने आये थे।

पैडल बोट पर खड़े होकर स्टंट करने पर टूरिस्टों और नाव चालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसों की बरसात होने लगी।

कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। नाव चालकों और पर्यटकों को पुलिस पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई। मारपीट और शांति भंग मामले में पुलिस ने चार पर्यटकों का चालान किया है।

नैनीताल के मल्लीताल ठंडी सड़क के पास स्थित बोट स्टैंड पर कुछ पर्यटक बोटिंग के लिए पहुंचे। जिनमें दो युवक एक पैडल बोट के ऊपर खड़े होकर स्टंट करने लगे। ऐसे में पास के पार्क में बैठे नाव चालक वीडियो बनाकर उनसे स्टंट करने को मना करने लगा।

कुछ देर बाद एक पर्यटक बोट से उतरा और बोट संचालक से मारपीट करने लगा। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में पर्यटक, नाव चालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाता दिखा।

मंदिर में रामनवमी पर पूजा पाठ करने आई महिलाएं और युवतियां डर के मारे चीखते इधर-उधर भागती दिखी। एसएसआई दीपक बिष्ट का कहना है कि नोएडा के चार पर्यटकों का शांतिभंग में चालान किया गया है। कहा कि सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा शांतिभंग करने पर सख्त ऐक्शन लिया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।