Delay in Arch Bridge Repairs Sparks Anger from District Panchayat Administrator आर्च ब्रिज का कार्य जल्द करें पूरा: दीपक, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDelay in Arch Bridge Repairs Sparks Anger from District Panchayat Administrator

आर्च ब्रिज का कार्य जल्द करें पूरा: दीपक

चिन्यालालीसौड़ और देवीसौड़ को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज की मरम्मत में हो रही देरी पर जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने नाराजगी जताई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को तुरंत कार्य पूरा करने का आदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 13 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
आर्च ब्रिज का कार्य जल्द करें पूरा: दीपक

चिन्यालालीसौड़ व देवीसौड़ को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के मरम्मत कार्यों में हो रही देरी पर जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को अविलम्ब कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं। रविवार को जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने आर्च ब्रिज में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया और पुल पर चल रहे डामरीकरण सहित अन्य मरम्मती करण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा कि यह पुल गमरी-दिचली पट्टी से लेकर नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ और आस-पास गांव को जोड़ने वाल मुख्य मोटर पुल है। कहा कि पुल पर आवागमन बंद होने से आम जनमानस के भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता कर पुल को अविलंब यातायात के लिए खोल दिए जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।