मोरी में जाग माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
मोरी, संवाददाता। विकासखण्ड मोरी के हिमाचल प्रदेश से सटे ग्राम पंचायत डामटी (थुनारा) बंगाण में जाग माता मंदिर के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार

मोरी के ग्राम पंचायत डामटी (थुनारा) बंगाण में जाग माता मंदिर के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जाग माता मन्दिर प्रांगण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पवासी महाराज का डोरिया भी पहुंचे। वहीं मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान जाग माता एवं कैलाथ महाराज मंदिर के श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जाग माता मन्दिर के लिए अपनी विधायक निधि से 6 लाख रुपये दिए। इस अवसर पर इशाली, आराकोट, भुटाणू, किराणू, कलिच, मयेजेणी आदि गांवों के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, रमेश चौहान, प्रेम सिंह चौहान, ईश्वन पंवार, दर्शन रावत, जयचंद रावत, अमर सिंह चौहान, अशोक रावत, परमेश्वरी रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।