Students Take Pledge Against Substance Abuse in Dhountri धौंतरी में छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsStudents Take Pledge Against Substance Abuse in Dhountri

धौंतरी में छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई

तहसील धौंतरी के पीएम श्री कमलाराम नौटियाल विद्यालय में देवभूमि नशा मुक्त जनमोर्चा संगठन द्वारा छात्रों को नशे के प्रति सचेत किया गया। प्रधानाचार्य ने नशे के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 23 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
धौंतरी में छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई

तहसील धौंतरी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल विद्यालय में बुधवार को देवभूमि नशा मुक्त जनमोर्चा संगठन प्रतापनगर की ओर से छात्रों को नशा के प्रति सचेत किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल ने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इस अवसर पर संगठन के संयोजक देवी सिंह पंवार ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंसान असली नशा ग्रहण नहीं कर रहा है। असली नशा है विद्या है। विद्या धन अनमोल है। इस मौके पर डॉक्टर अंचला, राजेश कुमार, अरुण नौटियाल, कुसुम, विकास पंवार, सतेन्द्र बरवाण आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।