धौंतरी में छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई
तहसील धौंतरी के पीएम श्री कमलाराम नौटियाल विद्यालय में देवभूमि नशा मुक्त जनमोर्चा संगठन द्वारा छात्रों को नशे के प्रति सचेत किया गया। प्रधानाचार्य ने नशे के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।...

तहसील धौंतरी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल विद्यालय में बुधवार को देवभूमि नशा मुक्त जनमोर्चा संगठन प्रतापनगर की ओर से छात्रों को नशा के प्रति सचेत किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल ने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इस अवसर पर संगठन के संयोजक देवी सिंह पंवार ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंसान असली नशा ग्रहण नहीं कर रहा है। असली नशा है विद्या है। विद्या धन अनमोल है। इस मौके पर डॉक्टर अंचला, राजेश कुमार, अरुण नौटियाल, कुसुम, विकास पंवार, सतेन्द्र बरवाण आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।