वृक्षारोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए
चकराता विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को माखटी-ककनोई मोटर मार्ग और दोऊ सेतू के निर्माण का इंतजार है। लोनिवि खंड चकराता ने भूमि की आवश्यकता जताई है, जो अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है। प्रशासक मठोर सिंह ने...

चकराता विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा देने वाले बहुप्रतीक्षित माखटी-ककनोई मोटर मार्ग और दोऊ सेतू का निर्माण फिलहाल एक महत्वपूर्ण औपचारिकता के चलते अटका हुआ है। लोनिवि खंड चकराता द्वारा मार्ग और सेतु निर्माण के लिए क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण हेतु भूमि की आवश्यकता जताई गई है, जिसके लिए अभी तक संबंधित भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस संदर्भ में प्रशासक क्षेत्र पंचायत कालसी मठोर सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि मार्ग एवं पुल निर्माण हेतु क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाए, जिससे निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।
बताया कि इस मोटर मार्ग और सेतु के निर्माण से ग्रामीणों को वर्षभर सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। वर्तमान में भूमि की अनुपलब्धता के कारण निर्माण कार्य लंबित है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासक मठोर सिंह ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले में तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से आवश्यक भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाई जाए, ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।