छात्रों को तकनीकी शिक्षा और नवाचार के बारे में बताया
देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से कम्प्यूटर साइंस विभाग की ओर से ऑनलाईन फी स्पेशलाईजेशन कोर्स का विद्याथिय

देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से कम्प्यूटर साइंस विभाग की ओर से ऑनलाइन फ्री स्पेशलाइजेशन कोर्स का विद्याथियों के लिए आयोजन किया गया। इस दौरान इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड की तरफ नेहा अंतिल ने तकनीकी शिक्षा और नवाचार के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर जिज्ञासा को शांत किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न कोर्सों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कम्प्यूटर साइंस विभाग के हेड सरताज खान ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।