विकासनगर बाजार से हटाया अतिक्रमण
-नगर पालिका की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान - अतिक्रमण के दौरान करीब एक

नगर पालिका परिषद विकासनगर की ओर से मंगलवार को अस्पताल रोड से पहाड़ी गली चौक और पहाड़ी गली चौक से डाकपत्थर तिराहे तक सड़क और फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब एक ट्रैक्टर सामान जब्त किया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। दअसल, विकासनगर बाजार में जाम से लोग परेशान हैं। यहां सड़कों और फुटपाथों पर स्थानीय दुकानदारों के साथ ही रेहड़ी-ठेली वालों ने कब्जा कर रखा है। कई बार चेतावनी के बाद भी कोई सुधरने को तैयार नहीं है। जिसके कारण रोज बाजार में जाम की स्थित बनी रहती है। हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने भी व्यापारियों, रेहड़ी-ठेली सहित ईरिक्शा वाहनों की बैठक कर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चर्चा की थी। जिसमें कई मुद्दों पर सहमित बनी थी। बैठक में तय किया गया था कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ठेली वालों को सफेद लाइन के अंदर ही ठेली लगाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही दुकानदारों से फुटपाथों को खाली रखने को कहा गया था। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका की ओर से अस्पताल रोड से पहाड़ी गली चौक और पहाड़ी गली चौक से डाकपत्थर तिराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर लगे सामान को जब्त किया गया। करीब एक ट्रैक्टर सामान को पालिका ने जब्द किया। ईओ ने कहा कि लगातार अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।