जिनके खुद के मुल्क में अवाम उनके खिलाफ सड़कों पर हैं तुर्की के वो सद्र एर्दोगान भारत और पाकिस्तान की कशीदगी के बीच पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं...तुर्की में बेहद मकबूल अपोजिशन लीडर एकरेम इमाम ग्लू को सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली उन्हे जेल भेज दिया गया...