ब्रेन हंट ओलम्पियाड में सफल छात्रों को किया सम्मानित
खोरीमहुआ के गुरुकुल आवासीय विद्यालय में ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद चेक देकर सम्मानित किया गया।...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित गुरुकुल आवासीय विद्यालय में ब्रेन हंट ओलयम्पियाड परीक्षा परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र सहित विद्यालय टॉपर को नगद चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक कुलदीप कुमार को छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान हेतु मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष व गुरुकुल आवासीय विद्यालय के संचालक रंजीत कुमार सोनी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ता है तथा अच्छे अंक लाने के लिए प्रतिस्पर्धा होती है।
इस तरह विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आसानी से तैयार कराया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए शीतल कुमारी, सुहानी शर्मा, मनीष कुमार सोनी, रितिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शिवम वर्मा, सुमित सुमन, आनंद कुमार यादव, पीयूष कुमार साव, छोटू साव, शिवम दास, प्रेमचंद राजेश कुमार साव, प्रेमजीत कुमार गौरव, रंजीत यादव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान के लिए अभिनव रजक, ऋषभ यादव, रितिक यादव, मुकद्दर अंसारी, आनंद साव, सुलभ वर्णवाल, रणवीर कुमार साहू, बादल महतो और सौरभ कुमार यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जबकि विद्यालय में टॉपर रहे छात्र प्रेमचन्द राजेश कुमार साव को 1000 का चेक देकर विद्यालय संचालक सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनी ने सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।