एक तरफ अमेरिका और ईरान एक टेबल पर बैठकर परमाणु डील पर चर्चा कर रहे हैं तो दूसरी ओर ईरान ने इसराइल को फिर से इशारों-इशारों में धमकी देदी है.. ईरान ने आज से ठीक एक साल पहले इसराइल को दिए घावों पर नमक रगड़ने का काम किया है.. USA से बातचीत के बीच ईरान के इस कदम को सख्त माना जा रहा है.