A man in Telangana fell in love with two girls and took rounds with both of them in the same mandap प्यार के आगे सब मंजूर; तेलंगाना में शख्स को दो लड़कियों से हुई मोहब्बत, दोनों संग एक ही मंडप में लिए फेरे, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ A man in Telangana fell in love with two girls and took rounds with both of them in the same mandap

प्यार के आगे सब मंजूर; तेलंगाना में शख्स को दो लड़कियों से हुई मोहब्बत, दोनों संग एक ही मंडप में लिए फेरे

  • तेलंगाना में एक शख्स को दो लड़कियों से प्यार हो गया। दोनों में से किसी एक को न चुन पाने के कारण शख्स ने दोनों से बात की और तीनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद लड़के ने दोनों लड़कियों के साथ एक ही मंडप में शादी कर ली।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
प्यार के आगे सब मंजूर; तेलंगाना में शख्स को दो लड़कियों से हुई मोहब्बत, दोनों संग एक ही मंडप में लिए फेरे

तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से प्यार का एक गजब मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स को दो लड़कियों से प्यार हो जाता है। प्यार की हद देखिए कि वह दोनों से ही शादी करना चाहता था। फिर घटनाओं ने कुछ इस तरह रंग दिखाया कि लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव में हुई इस शादी में दूल्हे सूर्यदेव ने एक ही समारोह में लाल देवी और झलकारी देवी दोनों के साथ ही फेरे ले लिए।

तीन लोगों की यह शादी आसपास के क्षेत्र में लोगों के बीच बातचीत का केंद्र बनी हुई है। शादी के बाद सूर्यदेव ने बताया कि मुझे एक साथ दोनों लालदेवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया था। उनमें से किसी एक को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए मैंने दोनों से बात की.. उन्हें भी मुझसे अलग नहीं रहना था इसलिए हमने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया और फिर इस समारोह में शादी करने का फैसला किया।

अपनी इस शादी को और भी खास बनाने के लिए सूर्यदेव ने एक ही कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और फिर बाद में एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा दोनों दुल्हनों का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। शादी की रस्में बहुत सारे रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ हो रही हैं। वीडियो में शादी के दौरान पीछे बजने वाली पारंपरिक ढोल की आवाज को भी सुना जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।