DM Expresses Displeasure Over DFO s Absence in Revenue Meeting डीएम ने दिया कोचिंग सेंटरों से जीएसटी जमा कराने का निर्देश, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDM Expresses Displeasure Over DFO s Absence in Revenue Meeting

डीएम ने दिया कोचिंग सेंटरों से जीएसटी जमा कराने का निर्देश

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में राजस्व प्रशासन की बैठक में डीएफओ की अनुपस्थिति पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कोचिंग सेंटरों से जीएसटी वसूलने, कामिर्शयल बसों के रूट की जानकारी जुटाने और नई दुकानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने दिया कोचिंग सेंटरों से जीएसटी जमा कराने का निर्देश

प्रतापगढ़, संवाददाता। राजस्व प्रशासन एवं कर करेत्तर की बैठक से बिना सूचना डीएफओ के अनुपस्थित रहने पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि जिले में संचालित कोचिंग सेंटरों की सूची बनाकर संचालकों से नियमानुसार जीएसटी जमा कराई जाए। एआरटीओ को निर्देश दिया कि कामिर्शयल बसों के रूट के बारे में मंडलीय कार्यालय से सूची मांगकर अगली बैठक में उपलब्ध कराएं। आबकारी अधिकारी से नई दुकानों के सत्यापन की रिपोर्ट मांगी। इसके अलवा नगरीय निकाय, बिजली विभाग, मंडी परिषद, स्टाम्प एवं पंजीयन आदि विभागों की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एडीएम आदित्य प्रजापति, सीआरओ अजय कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।