सुपर ओवर में ऊर्जा पावर पैंथर्स ने जीत दर्ज की
डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को चार मुकाबले खेले गए। एमडीडीए ने सिडकुल राइजिंग स्टार को हराया। ऊर्जा पावर पैंथर्स और सचिवालय सुपर किंग्स का मैच टाई रहा, लेकिन सुपर ओवर में पैंथर्स ने जीत हासिल...

डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में चार मुकाबले खेले गए। पहला मैच एमडीडीए और सिडकुल राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। एमडीडीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडकुल राइजिंग स्टार की टीम ने 15.1 ओवर में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच इलियास अहमद रहे। ऊर्जा पावर पैंथर्स और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऊर्जा पैंथर्स ने निर्धारित ओवरों में 144 रन बनाए। जवाब में सचिवालय की टीम 144 रन बना पाई और मैच टाई हो गया। सूपर ओवर में ऊर्जा पावर पैंथर्स जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शुभम भंडारी बने। तीसरे मैच में एफडीए लेजेंड ने 205 रन का लक्ष्य बैंकर्स यूनाइटेड के सामने रखा। लेकिन यूनाइडेट बेहतरीन शुरुआत के बाद भी 32 रनों से हार गई। 46 बीन वॉरियर्स और यूके ट्रेजरीज के बीच खेले गए मैच में वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 233 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य पीछा का पीछा करने उतरी यूके ट्रेजरीज़ की टीम 168 रन पर ऑल आउट हो गई। वॉरियर्स ने 46 रनों से जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।