ChatGPT ने बचाया रिलेशन, कपल ने सोशल मीडिया पर बताया कैसे AI ने की रिश्ता बचाने में मदद
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अमेरिका में लोगों की रिलेशनशिप बचाने में मदद कर रहा हैा सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक कपल ने बताया कि कैसे चैट जीपीटी ने उनके रिश्ते को बचाने में मदद की।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। बाहर के कामों के अलावा लोग अब इसे रिलेशनशिप सुधारने के लिए भी उपयोग करने लगे हैं क्योंकि एआई किसी इंसान की तरह पक्षपाती नहीं हो सकता और रिश्ते में बंधे दोनों लोगों के बीच में कोई भेदभाव नहीं करेगा। एआई के जरिए मदद लेने से युवा जोड़े को अपने रिश्ते के बारे में किसी तीसरे व्यक्ति या विवाह सलाहकार की भारी भरकम फीस भी देने की जरूरत नहीं है।
ऐसा ही एक मामला अमेरिका से निकलकर सामने आया है। यहां पर एक युवा जोड़े ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग किया और इसके जरिए उन्होंने उन मुद्दों को भी हल कर लिया जो उनके बीच में विवाद का कारण बने हुए थे। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉम वर्सासी और एबेला बाला के लिए चैट जीपीटी एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हुआ। लॉस एंजिल्स की रहने वाली 36 साल की बाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम पिछले 6 महीनों से अपने रिश्ते को बचाने के लिए एआई का उपयोग कर रहे हैं। इसी के जरिए हमने अपने रिश्ते को बचा लिया है।
बाला ने लिखा कि चैटजीपीटी ने हमारे बीच के झगड़ों को कम करने के लिए अजीब ढंग से मदद की है। हम में से कोई भी एक रोबोट के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता। वहीं वार्सासी ने लिखा कि अगर इन्हीं झगड़ों के लिए हम थेरेपी लेने के लिए जाते हैं तो यह बहुत ही महंगी पड़ती है और महंगा होने के अलावा हम किसी तीसरे इंसान के साथ अपनी निजी बातें शेयर करने में भी सहज नहीं होते हैं। चैट जीपीटी इस समस्या से निपटने में हमारी मदद कर रहा है।
अमेरिका में बढ़ रहा चलन
चैट जीपीटी की शुरुआत होने के बाद से ही अमेरिका में इसका चलन बढ़ा है। लोग अपने रिलेशन के लिए भी चैट जीपीटी की सलाह लेने लगे हैं। इससे पहले लोग इस समस्या को सुलझाने के लिए पारंपरिक थेरेपी का सहारा लेते थे। इसमें करीब 400 डॉलर से ज्यादा फीस देना पड़ता है। ऐसे में चैट जीपीटी एक किफायती विकल्प बनकर सामने आया है। हालांकि चैट जीपीटी अभी अपने शुरुआती दौर में है और यह ध्यान रखने की जरूरत है कि इसके द्वारा दी जाने वाली सलाह अक्सर सामान्य और सीमित होती हैं।
न्यूयॉर्क में लाइसेंस प्राप्त मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता एशले विलियम्स के अनुसार, ChatGPT उन जोड़ों के लिए एक मूल्यवान संसाधन हो सकता है जो छोटी-मोटी रिलेशनशिप समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह ज्यादातर बड़ी समस्याओं में सहायता नहीं कर सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।