'हमें बांटने की साजिश', पहलगाम हमले के बाद सेना के पूर्व अधिकारी का वीडियो वायरल
Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर पूरा देश शोक मना रहा है। इसी बीच सेना के एक पूर्व अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश के लोगों से एकता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं। सभी लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं। ऐसे में एक रिटायर सैन्य अधिकारी, वीरता पुरस्कार विजेता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह देश के नागरिकों से एकता की अपील करते हुए सांप्रदायिक विभाजन के जाल में न फंसने के लिए कह रहे हैं।
सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर वायरल इस वीडियो में पूर्व सेना अधिकारी ब्रिगेडियर दीप भगत (रिटायर) और उनका कंटेट क्रिएटर बेटा अनीश भगत दिखाई दे रहा है। अनीश भगत और ब्रिगेडियर दीप भगत के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाले इस वीडियो में अनीश उनसे पूछता है कि क्या पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया था? इसका जवाब देते हुए ब्रिगेडियर भगत ने कहा, "यह एक रणनीति है। हमें सांप्रदायिक तौर पर विभाजित करने के लिए.. यह हमला भारतीयों के खिलाफ था।"
उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस हमले के पीछे थे उनका असली मकसद घाटी में और देश में मनोवैज्ञानिक अशांति पैदा करना था, वह धार्मिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे थे।
पूर्व सैन्य अधिकारी ने इस तरह की रणनीति का सामना करने के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, " वे हमारे देश में धार्मिक आधार पर झगड़े पैदा करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं। और यही असली उद्देश्य है।"
इसके बाद अनीश ने उनके पुराने दिनों के बारे में बात करते हुए पूछा कि आप अपने सेना के दिनों में आपकों किस बात ने हिम्मत दी? इस बात का जवाब देते हुए ब्रिगेडियर भगत ने कहा कि इसका श्रेय हनुमान जी को जाता है क्योंकि उन्हीं में मेरी आस्था है।
सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने पूर्व सैनिक के नजरिये की तारीफ की है। एक यूजर ने लिका कि आप एक सच्चे देश भक्त हैं। एक और यूजर ने लिखा, "मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं, एक भारतीय के रूप में हमें एकजुट होना चाहिए।" एक और यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को इतना ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आपका धन्यवाद हमें इस समय इसकी और भी ज्यादा जरूरत है।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों के ऊपर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछ-पूछ कर उन्हें गोली मारी थी। इसके बाद पूरे देश का गुस्सा उबल पड़ा था। पक्ष-विपक्ष और पूरे देश ने इस हमले की निंदा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।