2.5 करोड़ सैलरी, लंबाई... होने वाले पति को लेकर लड़की की डिमांड सुन सकते में लोग
- viral news: शादी करने के लिए एक लड़की ने लड़के के सामने ऐसी मांगें रख दी, जिन्हें सुनकर इंटरनेट पर लोगों के बीच में चर्चा शुरू हो गई। लड़की ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों की सूची बाकायदा तैयार करके भेजी थी।

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी बोल या कह सकते हैं। हाल ही में एक मैट्रोमोनियल साइट पर लड़की ने अपने होने वाले पति की खूबियों को लेकर जो डिमांड रखीं है, उससे इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है। लड़की की प्रोफाइल देखकर उसे मैसेज भेजने वाले एक शख्स ने अपनी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की।
रैडिट पर लिखी अपनी पोस्ट में लड़के ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि मैंने जब उसे मैसेज किया कि मुझे आपकी प्रोफाइल पसंद आई है। आप बताइए की आपकी क्या-क्या इच्छाएं हैं.. इस पर लड़की ने बेहद ही शर्मीले तरीके से पूछा कि क्या आप सच में जानना चाहते हैं? इस पर मैंने जवाब दिया कि हाँ! बेशक में जानना चाहता हूं।
लड़के के मुताबिक इसके बाद लड़की ने उसे एक घोषणापत्र सरीखा लेटर भेजा। इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में एक पति के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं लिखी हुई थीं। इस लिस्ट में 18 गुण लिखे हुए थे। इसमें मुख्य रूप से 6 अंकों की सैलरी और उसे ही जीवन में सबसे ज्यादा महत्व देने जैसी बातें शामिल थी।

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही कई लोगों ने अपने-अपने हिसाब से इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि एक काम करो यही लिस्ट उसे वापस भेज दो.. और फिर देखो तमाशा कैसे वह तुमसे डिमांडिंग होने की वजह से लड़ाई करने लगती है। इस कमेंट पर लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि वास्तव में मैंने भी ऐसा ही किया था। मैंने उससे पूछा कि तुम क्या करती हो.. उसने मुझे बताया कि वह एक टीचर है, जो साल का 10 हजार डॉलर कमाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।