Fact Check Claims central government introduced One Family One Job scheme Fact Check: क्या केंद्र सरकार लेकर आई 'एक परिवार एक नौकरी' योजना, हर घर होगी जॉब?, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Fact Check Claims central government introduced One Family One Job scheme

Fact Check: क्या केंद्र सरकार लेकर आई 'एक परिवार एक नौकरी' योजना, हर घर होगी जॉब?

  • एक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया गया, ‘देश भर में ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना के तहत महिलाओं और पुरुषों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके तहत हर महीने 48000 रुपये वेतन दिया जाएगा।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
Fact Check: क्या केंद्र सरकार लेकर आई 'एक परिवार एक नौकरी' योजना, हर घर होगी जॉब?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'एक परिवार एक नौकरी' योजना लेकर आई है। इसके तहत हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जिन लोगों की जॉब लग जाएगी, उनकी सैलरी भी बहुत शानदार होगी। इसके तहते किसी घर का एक पुरुष या फिर महिला आवेदन कर सकता है। क्या यह दावा सही है? क्या सच में केंद्र की ओर से ऐसी कोई योजना लाई गई है? इंटरनेट यूजर्स लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं। चलिए फैक्ट में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप-जेलेंस्की में हुई हाथापाई, बीच में आए वेंस? सोशल मीडिया पर AI वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:कुत्ते ने बच्चे पर कर दिया हमला, ढाल बनकर सामने खड़ी हो गई मां; VIDEO VIRAL

दरअसल, एक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया गया, "देश भर में 'एक परिवार एक नौकरी' योजना के तहत महिलाओं और पुरुषों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके तहत हर महीने 48,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।" थंबनेल में लिखा गया कि आधार कार्ड है तो मिलेगी नौकरी। 'एक परिवार एक नौकरी' योजना पूरे देश में लागू की जा रही है। इसके लिए किसी तरह की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। यहां तो सीधी भर्ती की जाएगी। आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

फैक्ट चेक में क्या निकलकर आया सामने

बता दें कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई योजना नहीं लाई जा रही है। 'एक परिवार एक नौकरी' को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा है, आप उस पर विश्वास मत करें। पीआईबी फैक्ट चेक ने खुद इसकी पुष्टि की है। किसी भी प्रकार की भर्तियों की सूचना के लिए संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कीजिए। PIB की ओर से यह निर्देश दिया गया है। अगर आप इस तरह की फेक न्यूज के चक्कर में पड़े तो आपको भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। आप साइबर क्राइम के शिकार बन सकते हैं। इसलिए पहले से सतर्क रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।