In middle of the meeting employee remembered a funny meme started laughing manager did this मीटिंग के बीच में याद आ गया मजेदार मीम, हंसने लगा कर्मचारी; मैनेजर ने किया यह काम, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ In middle of the meeting employee remembered a funny meme started laughing manager did this

मीटिंग के बीच में याद आ गया मजेदार मीम, हंसने लगा कर्मचारी; मैनेजर ने किया यह काम

  • Viral Post: मीटिंग के दौरान बॉस कंपनी के टारगेट्स के बारे में जानकारी दे रहा था। कर्मचारी को यह टारगेट्स हवा-हवाई लगते हैं और इस सिचुएशन पर उसे एक मीम याद आ जाता है और वह जोर-जोर से हंसने लगता है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
मीटिंग के बीच में याद आ गया मजेदार मीम, हंसने लगा कर्मचारी; मैनेजर ने किया यह काम

सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर लोग अपने अनुभवों को बिना झिझके साझा कर सकते हैं। इन अनुभवों से कई बार दूसरे लोग मदद लेते हैं तो कई बार लोग हंसते हुए इन बातों पर अचंभित रह जाते हैं। ऐसी ही एक घटना को एक रैडिट यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसने बताया कि कैसे एक मीटिंग के दौरान एक मीम पर हंसने के लिए उसे मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया और बाद में उसे चेतावनी भी दी गई। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के डालते ही यह वायरल हो गई। कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया को कुछ लोगों ने इसे गैर-पेशेवर आचरण बताया।

सोशल मीडिया साइट रैडिट पर पोस्ट की गई इस पोस्ट में यूजर लिखता है कि एक मीटिंग के दौरान उसके मैनेजर उसे अपने टारगेट्स के बारे में बता रहे थे। हालांकि इसी दौरान उन अंधे टारगेट्स की वजह से मुझे कुछ मीम्स याद आ गए और मैं हंसने लगा।

यूजर ने याद करते हुए लिखा कि बिजनेस हेड ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों मुस्कुरा रहा हूं... लेकिन मुझे उस वक्त ऐसा लगा जैसे मुझे कुछ भी याद न रहा हो... उसने मुझसे फिर पूछा कि क्या तुम मेरी बात को सुन भी रहे हो... तब मैंने हां मैं उत्तर दिया लेकिन मेरी हंसी कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी।

यूजर ने लिखा कि मेरे हंसने से बॉस का चेहरा एक दम अचंभे से भर गया और यह देखकर मुझे और भी ज्यादा हंसी आने लगी.. और मैं जोर-जोर से हंसने लगा। बाद में बॉस ने मुझे मीटिंग से जाने के लिए कहा और मैं उठकर वहां से चला आया। हालांकि उसके बाद मुझे एचआर ने गैर-पेशेवर व्यवहार के चलते चेतावनी भी दी और बाद में मैनेजर ने भी बात करने के लिए बुलाया।

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने-अपने हिसाब से कमेंट किए। कई लोगों ने इसे गैर-पेशेवर व्यवहार करार दिया, जबकि कई लोगों को यह कहानी बहुत ही फनी लगी। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सीरियस मीटिंग के समय हंसने वाले विचार दिमाग में आए। एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि इन मीम्स को ढूंढ़ें और अपनी डेस्क पर चिपका दें.. इससे आप ही नहीं बाकी लोगों को भी हंसने का मौका मिलेगा।

एक और यूजर ने नसीहत देते हुए कहा कि माना कि मीम्स पर हंसना गलत नहीं है लेकिन अगर आप मीटिंग के बीच में हंसते रहते हैं और मैनेजर के बार-बार पूछने पर भी हंसते रहते हैं तो भाई फिर आप मुसीबत को आमंत्रित कर रहे हैं और कुछ नहीं.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।