man seek second marriage but first wife living his home after 12 years of divorce judge says you are late now तलाक के 12 साल बाद बीवी घर आ गई, दूसरी शादी कैसे करूं? जज ने कहा- आपने देर कर दी, VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ man seek second marriage but first wife living his home after 12 years of divorce judge says you are late now

तलाक के 12 साल बाद बीवी घर आ गई, दूसरी शादी कैसे करूं? जज ने कहा- आपने देर कर दी, VIDEO

  • सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जज से दूसरी शादी करवाने की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि तलाक के 12 साल बाद पहली बीवी घर आकर रहने लगी है। इस पर जज कहते हैं- आपने देर कर दी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
तलाक के 12 साल बाद बीवी घर आ गई, दूसरी शादी कैसे करूं? जज ने कहा- आपने देर कर दी, VIDEO

सोशल मीडिया पर एक कोर्टरूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तलाकशुदा पति और उसकी पूर्व पत्नी के बीच का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इस व्यक्ति का कहना है कि 2013 में पत्नी से तलाक हो गया था, लेकिन अब 12 साल बाद जब वह दोबारा शादी करने वाला था, तो उसकी पूर्व पत्नी जबरन उसके घर में आकर रहने लगी है, हम उसे खाना बनाकर भी दे रहे हैं। मामला अब अदालत में पहुंच चुका है। जवाब में जज कहते हैं- आपने देर कर दी...

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में देखा जा सकता है कि जज उस शख्स की बात सुन रहे हैं। वो बताता है कि उसकी शादी 2008 में हुई थी और 2013 में तलाक हो गया। फिर अचानक 3 मार्च 2025 को उसकी पूर्व पत्नी के भाई और परिवार वाले उसे छोड़कर चले गए और वह अब उसके घर में रहने लगी है। व्यक्ति ने कहा कि उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह अदालत से गुहार लगा रहा है कि उसकी पूर्व पत्नी को उसके घर से बाहर निकाला जाए।

ये भी पढ़ें:अपनी कार से देती रही ट्रैफिक हवलदार को धक्का, दिखाया रौब, भड़की जनता

जज का जवाब

इस पर जज ने पहले कहा, “तो इसमें हाईकोर्ट क्या करेगा?” इसके बाद जब व्यक्ति ने बताया कि वह 12 साल बाद दोबारा शादी करने जा रहा है, तो जज ने मजाक में कहा, “12 साल तो आपने बहुत लेट कर दिया ना।”

हालांकि, जज ने संवेदनशीलता के साथ सवाल भी उठाया, "आपकी FIR दर्ज हो गई है, अब जांच होगी। कल को सरकारी वकील आपके घर आकर रहने लगे तो किस कानून के तहत आप उन्हें बाहर निकालेंगे? ये तो आपकी तलाकशुदा पत्नी है, कानून तो बताइए।"

व्यक्ति ने बताया, "हम खाना बनाकर भी दे रहे हैं," तो जज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "हम डिप्टी एडवोकेट को कमिश्नर अपॉइंट कर देते हैं। कॉन्स्टेबल बनकर जाओगे? साहब पैसे देंगे!" अंत में, कोर्ट ने महिला को शो-कॉज़ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि तलाक के बाद वह किस कानूनी अधिकार के तहत अपने पूर्व पति के घर में रह रही है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को X पर शेयर किया गया और यह 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूज़र ने लिखा, "किसी की ज़िंदगी का मज़ाक उड़ाना शर्मनाक है।" दूसरे ने कहा, "तलाक के 12 साल बाद वह एक अजनबी है। कानून में कोई तो प्रावधान होगा अतिक्रमण रोकने का।" एक अन्य ने लिखा, "क्या कोर्ट या वकील इस बात को नहीं समझ पा रहे कि यह प्रॉपर्टी पर कब्जे का मामला है?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।