My child ate his father son breakfast became grandfather bones mother in shock viral video मेरे बच्चे ने पापा को खा लिया; नाना की अस्थियां बनी बेटे का नाश्ता, सदमे में आई मां, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ My child ate his father son breakfast became grandfather bones mother in shock viral video

मेरे बच्चे ने पापा को खा लिया; नाना की अस्थियां बनी बेटे का नाश्ता, सदमे में आई मां

  • नताशा एमिनी नाम की महिला ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखा था। महिला कुछ देर के लिए घर से बाहर गई थी मगर जैसे ही वह अंदर आई तो माजरा देख उसके होश उड़ गए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
मेरे बच्चे ने पापा को खा लिया; नाना की अस्थियां बनी बेटे का नाश्ता, सदमे में आई मां

ब्रिटेन में रहने वाली एक मां तब सन्न रह गई जब उसने देखा कि उसका मासूम बेटा अपने ही दादा की अस्थियां खा चुका है। नताशा एमिनी नाम की महिला ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखा था। लेकिन जब वह थोड़ी देर के लिए कपड़े रखने गई, तो लौटकर जो देखा जिससे उनके होश उड़ा दिए।

बेटे की हरकत देख मां हैरान

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल का नन्हा कोआह उपने नाना की अस्थियों में लिपटा खड़ा था और मासूम ने पूरे कमरे में राख फैला रहा था। नताशा ने जब यह दृश्य देखा तो उनकी घबराहट चरम पर थी। उन्होंने वीडियो बनाते हुए बार-बार कहा, "ओह माय गॉड! मेरे बेटे ने मेरे पापा को खा लिया।" नताशा का दावा है कि अस्थियों का कलश ऊंचे शेल्फ पर रखा था, जहां उनके बेटे की पहुंच नहीं होनी चाहिए थी मगर न जाने कैसे वह वहां तक पहुंच गया और उसने अपने दादा की अस्थियां खा गया।

वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा कोआह पूरी तरह राख से सना हुआ है और अनजान मासूम की तरह कमरे में इधर-उधर घूम रहा है। इस घटना से पहले तो मां को गहरा झटका लगा, मगर बाद में उन्होंने कहा कि उनके पिता होते इस पूरी घटना पर हंसते। महिला ने कहा, "उन्होंने कोआह को कभी नहीं देखा, लेकिन अब वे हमेशा उसके साथ रहेंगे।"

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रेन से घबराया मालिक, आफत में डाली डरे-सहमे कुत्ते की जान; VIDEO
ये भी पढ़ें:तितलियां और खून से बनी मिठाई... महिला ने 60 हजार में उड़ाई अजीबोगरीब दावत
ये भी पढ़ें:ये है PAK की सबसे शानदार ट्रेन, वंदे भारत, राजधानी के मुकाबले कहां ठहरती है?

नताशा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसे लाखों लोगों ने देखा। कई लोगों ने इसे अप्रैल फूल प्रैंक समझा, मगर उन्होंने साफ किया कि यह पूरी तरह हकीकत है और वह अब तक इस सदमे से बाहर नहीं आई हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह ठीक है और उसने ज्यादा राख नहीं खाई। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "दादा जी का नाश्ता।" एक यूजर ने मजेदार तंज कसा, "अब आप बेटे से कह सकतीं हैं- तुम्हारे अंदर तुम्हारे नाना की खूबियां हैं।"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।