तेज रफ्तार ट्रेन से घबराया मालिक, आफत में डाली डरे-सहमे कुत्ते की जान; VIDEO वायरल
- राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ दौड़ते एक शख्स की लापरवाही उसके पालतू कुत्ते की जान पर भारी पड़ गई। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया। राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ दौड़ते एक शख्स की लापरवाही उसके पालतू कुत्ते की जान पर भारी पड़ गई। वीडियो में दिखा कि तेज रफ्तार पकड़ती ट्रेन में कुत्ते को चढ़ाने की कोशिश के दौरान मासूम जानवर पटरी पर गिर गया और ट्रेन के नीचे फंस गया।
घबराए मालिक ने खतरे में डाली कुत्ते की जान
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक आदमी नजर आ रहा है। वह अपने पालतू कुत्ते को जबरदस्ती चलती ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश करता है। ट्रेन की रफ्तार और माहौल से घबराया कुत्ता उछलने के बजाय और ज्यादा डर जाता है। मालिक उसे जबरदस्ती खींचता रहा, लेकिन बेचारा जानवर खुद को छुड़ाने की कोशिश में और उलझ गया।
जैसे ही ट्रेन की रफ्तार बढ़ी आदमी की जिद्द और तेज हो गई। लेकिन डरा-सहमा कुत्ता प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसलकर सीधे पटरी पर गिर गया। कुत्ते की पट्टा अब भी मालिक के हाथ में था और वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।
आखिर बचा कुत्ता या नहीं?
वीडियो के आखिर में देखा गया कि प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग सकते में थे, तो मालिक हक्का-बक्का रह गया। ट्रेन के नीचे गिरे कुत्ते का क्या हुआ, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि रेलवे कर्मचारियों ने उसे बचा लिया और मालिक को लौटा दिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया और लोग मालिक की हरकत पर भड़क उठे। कई यूजर्स ने इस आदमी पर क्रूरता के आरोप लगाए और उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
एक यूजर ने गुस्से में लिखा, "अगर जानवर का ख्याल नहीं रख सकते, तो पालते क्यों हो?" दूसरे ने कहा, "इस आदमी को सिर्फ अपने कुत्ते ही नहीं, बल्कि किसी भी जानवर के पास जाने से रोक देना चाहिए!" वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस से अपील की कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यहां देखे वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।