Youtuber says Saudi Arabia does not have Hindus pooping in the streets sparks outrage यहां हिंदुओं की तरह खुले में नहीं #@##, सऊदी पहुंचे यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी; भड़के लोग, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Youtuber says Saudi Arabia does not have Hindus pooping in the streets sparks outrage

यहां हिंदुओं की तरह खुले में नहीं #@##, सऊदी पहुंचे यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी; भड़के लोग

  • सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकन यूट्यूबर ने अपने एक ब्लॉग में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। लोग सोशल मीडिया पर उसे जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
यहां हिंदुओं की तरह खुले में नहीं #@##, सऊदी पहुंचे यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी; भड़के लोग

अमेरिका के एक यूट्यूबर स्नीको ने अपनी बातों से सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद छेड़ दिया है। ब्लॉगर पर हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप हैं। निकोलस केन डी बालिन्थाज़ी जिसे स्नीको के नाम से जाना जाता है, ने कथित तौर पर अपनी एक वीडियो में हिंदुओं के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। उसने अपने ब्लॉग में सऊदी अरब के साफ-सफाई की तारीफ करते हुए कहा है कि सऊदी में इतनी सफाई इसीलिए है कि क्योंकि यहां लोग हिंदुओं की तरह खुले में शौच नहीं करते।

मामला तब सामने आया जब किसी ने YouTuber के सऊदी अरब ट्रिप के ब्लॉग का एक क्लिप सोशल मीडिया कर पोस्ट किया। लाइवस्ट्रीम के दौरान से लिए गए इस फुटेज में शख्स बताता है कि वह सऊदी अरब के मदीना में है और वहां की खुशबू बहुत अच्छी है। शख्स आगे कहता है, “मुझे कहना होगा कि मैं अब तक जितने भी जगह गया हूं, सऊदी अरब में सबसे अच्छी खुशबू है। मदीना ऐसे लोगों का शहर है जो सफाई को बहुत अहमियत देते हैं और सुगंधित इत्र और तेल लगाते हैं।” स्नीको ने आगे कहा, “खासकर मदीना में लोग दिन में पांच बार नहाते हैं। हिंदुओं की तरह सड़कों पर शौच नहीं करते। ये लोग साफ-सुथरे हैं।”

लोगों ने सुनाया

इस क्लिप के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने यूट्यूबर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। एक एक्स यूजर ने लिखा, "फालतू, किसी दूसरे धर्म पर निशाना साधने की कोई जरूरत नहीं है। यह मेरे पैगंबर की शिक्षा नहीं है। आपको जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "यार, किसी दूसरे धर्म से नफरत मत करो। कुरान दूसरे धर्मों के बारे में बुरा बोलना नहीं सिखाता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई अल्लाह से डरो!”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।