इस शादी का अनोखा मेन्यू देखा क्या? हर डिश के सामने कैलोरी काउंट, लोगों ने कहा- ये तो ड्रीम…
- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेडिंग का मेन्यू कार्ड खूब वायरल हो रहा है। इसकी खासियत जानकर आप भी इस अंदाज के मुरीद हो जाएंगे।

शादी के वेडिंग कार्ड को लेकर किए गए अलग-अलग प्रयोग सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बीच शादी के दावत का अनोखा मेन्यू कार्ड इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इस मेन्यू में ऐसी क्या खास बात है? चलिए जानते हैं। दरअसल यह मेन्यू फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें खाने की डिशेज की सूची में खाने के नाम के साथ आप डिश की कैलोरी काउंट भी जान सकते हैं। यानी इस मेन्यू में हर डिश के बगल में यह बताया गया है कि उसे खाने से आप कितनी कैलोरी कंज्यूम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मेन्यू चर्चा का विषय बन गया है जहां लोग इसे ड्रीम मेन्यू का नाम दे रहे हैं।
यह मेन्यू कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की एक शादी का है, जिसे उसमें शामिल होने वाले एक रेडिट यूजर ने शेयर किया। मेन्यू में मेहमानों का स्वागत भी अनोखे तरह से किया गया था। इसमें लिखा था, “इस जश्न की शाम के लिए चैरिटी हॉल में आपका स्वागत है। हालांकि हम यहां L&T (प्यार और भरोसे) का जश्न मनाने आए हैं लेकिन हमारा 90 घंटे के काम करने का कोई एजेंडा नहीं हैं। इसलिए कृपया आराम से रहें और भोजन को बर्बाद किए बिना डिनर का मजा लें, जो जल्द ही हमारी ओर से परोसा जाएगा।”
मेन्यू में और भी कई मजेदार चीजें लिखी थी। यहां टैक्स को लेकर सरकार पर तंज भी कसा गया था। मेन्यू में लिखा था, “यहां किसी का नाम N से नहीं है, इसीलिए यहां कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।" सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह जिम जाने वाले लोगों के लिए ड्रीम मेन्यू है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे यह बहुत पसंद आया।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।