IMD Weather Updates: गरजेगा आसमान, बरसेंगे बादल; यूपी समेत इन राज्यों में है बारिश का अलर्ट
- IMD Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

IMD Weather Updates: उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ ईरान और इराक में बना था और धीरे-धीरे भारत-पाकिस्तान सीमा तक पहुंच चुका है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है, जहां लगातार बारिश के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में कई मशहूर पर्यटन स्थलों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, मैदानी राज्यों में भी अचानक बदले मौसम से लोग ठंड महसूस करने लगे हैं।
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज भी बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहने के आसार हैं। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों सर्दी बढ़ गई है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में इस बारिश का असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में तापमान में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का एहसास होगा। आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।