IMD Rain Alert Weather Update 26 March Heavy Rainfall Jammu Kashmir Punjab Uttarakhand UP Weather Forecast Heavy Rain Alert: यूपी में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Alert Weather Update 26 March Heavy Rainfall Jammu Kashmir Punjab Uttarakhand UP Weather Forecast

Heavy Rain Alert: यूपी में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी

  • IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने बताया है कि कश्मीर में 26 और 27 मार्च, दो दिन तक भारी बरसात और बर्फबारी होने जा रही है। इसके अलावा, पंजाब, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
Heavy Rain Alert: यूपी में गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी

IMD Rain Alert, Weather Update 26 March: यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। दिन और रात दोनों के समय ही तेज गर्मी हो रही है। यहां तक कि पंखे भी घरों में चलने लगे हैं। इस बीच, अब भी कई राज्य हैं, जहां पर भारी बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि कश्मीर में 26 और 27 मार्च, दो दिन तक भारी बरसात और बर्फबारी होने जा रही है। इसके अलावा, पंजाब, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तटीय इंटीरियर कर्नाटक में ओले पड़े। वहीं, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक और साउथ मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं और बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में 26 और 27 मार्च को भारी बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने वाली है। साथ ही, 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। हिमाचल प्रदेश में आज ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान में 26 और 27 मार्च को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 28 व 29 मार्च को भारी बरसात होने वाली है।

अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में 26 मार्च, कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 26 व 27 मार्च को बारिश, आंधी तूफान आदि का अलर्ट है।

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद तीन से चार डिग्री की कमी होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन से चार दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। मध्य भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, हीटवेव की बात करें तो इंटीरियर ओडिशा में 29 व 30 मार्च को हीटवेव चलने वाली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 मार्च को गर्म दिन की स्थिति रहने वाली है। इसके अलावा, गुजरात में 29 और 30 मार्च, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 28-30 मार्च के बीच हॉट एंड ह्यूमिड वेदर रहने वाला है।