Apara Ekadashi Upay 2025 do these remedies for happiness peace and prosperity Apara Ekadashi: अपरा एकादशी पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख-शांति व खुशहाली, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Apara Ekadashi Upay 2025 do these remedies for happiness peace and prosperity

Apara Ekadashi: अपरा एकादशी पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख-शांति व खुशहाली

Apara Ekadashi Upay: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपरा एकादशी व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें अपरा एकादशी पर क्या उपाय करने चाहिए-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
Apara Ekadashi: अपरा एकादशी पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख-शांति व खुशहाली

Apara ekadashi upay: एकादशी व्रत जगत पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने दो एकादशी व्रत किए जाते हैं। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी व्रत किया जाता है। इस साल अपरा एकादशी व्रत 23 मई 2025, शुक्रवार को है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने व भगवान विष्णु की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। अपरा एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होती हैं व जीवन में सुख-शांति व खुशहाली आती हैं। जानें अपरा एकादशी के दिन क्या उपाय करने चाहिए-

1. सुख-समृद्धि पाने के लिए अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद तुलसी पूजन करें। तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाकर माता तुलसी की आरती उतारें। भोग लगाएं। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी पूजन करने से धन लाभ होता है।

ये भी पढ़ें:मेष राशि में बुध हुए अस्त, 8 जून तक इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ

2. अपरा एकादशी के दिन स्नान-दान अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन दीपदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

3. हिंदू धर्म में प्रतिदिन मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना गया है, ऐसे में अपरा एकादशी के दिन शाम को मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।

ये भी पढ़ें:राशिफल: 20 मई का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें

4. अपरा एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और भगवान विष्णु को केसर मिला दूध अर्पित करें। फिर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखद होता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!