Apara Ekadashi: अपरा एकादशी पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख-शांति व खुशहाली
Apara Ekadashi Upay: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपरा एकादशी व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें अपरा एकादशी पर क्या उपाय करने चाहिए-

Apara ekadashi upay: एकादशी व्रत जगत पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने दो एकादशी व्रत किए जाते हैं। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी व्रत किया जाता है। इस साल अपरा एकादशी व्रत 23 मई 2025, शुक्रवार को है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने व भगवान विष्णु की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। अपरा एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होती हैं व जीवन में सुख-शांति व खुशहाली आती हैं। जानें अपरा एकादशी के दिन क्या उपाय करने चाहिए-
1. सुख-समृद्धि पाने के लिए अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद तुलसी पूजन करें। तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाकर माता तुलसी की आरती उतारें। भोग लगाएं। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी पूजन करने से धन लाभ होता है।
2. अपरा एकादशी के दिन स्नान-दान अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन दीपदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
3. हिंदू धर्म में प्रतिदिन मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना गया है, ऐसे में अपरा एकादशी के दिन शाम को मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।
4. अपरा एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और भगवान विष्णु को केसर मिला दूध अर्पित करें। फिर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखद होता है।