Diwali ki shubhkamnaye in hindi : दिल को छू लेने वाले इन फोटो मैसेज से भेजें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
- Diwali ki shubhkamnaye in hindi : दिवाली के दिन गणेश जी, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का विधि विधान से पूजा की जाती है। आप इस शुभ अवसर पर अपने करीबियों को दीपावली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Diwali ki shubhkamnaye in hindi : आज देश भर में दिवाली का त्योहार पूरे धूमधाम, उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन गणेश जी, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का विधि विधान से पूजा की जाती है। दिवाली पर लोग एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की मिठाइयां, उपहार और शुभकामनाएं दे रहें हैं। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रियजनों को बधाई दे रहे हैं। आप भी इस शुभ अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों एवं चाहनेवालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं नीचे दी गई फोटो व बधाई संदेशों से भेज सकते हैं।
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें, शुभ दीपावली।।
भगवान आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें कोसों दूर
घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
दिवाली की शुभकामनाएं
इस दीप पर्व आपका जीवन मंगलमय हो
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों, तन निरोगी और रहे प्रफुल्लित
दीपावली की आपके और आपके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली की शुभकामनाएं

इस दीपावली आपके जीवन में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश सुख-शांति और समृद्धि लाएं
जीवन दीप सार रौनक हो, प्यार, स्नेह और आंनद का उजियारा फैले
आपको और आपके प्रिजयन को दीपावली की ढेरों मंगलकामना और बधाई
गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान।
यही कामना है हमारी, इस दिवाली
पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
खील बताशे और मिठाई देखो घर में रौनक आई
मां की लक्ष्मी कृपा बने यूं, देखो हर घर में दिवाली आई
एक नहीं है रौशन बेला दीप पर्व में कतार है आई
मिठाई पटाखे, खिलते चेहरे रूप रंग की बहार है आई
दीप पर्व की मंगलकामना और बधाई
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद को चांदनी मुबारक्र
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
दिवाली मुबारक।