मिथुन साप्ताहिक राशिफल: 6 से 12 अप्रैल तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा?
- Gemini Weekly Horoscope mithun rashi rashifal : मिथुन राशि राशि चक्र की तीसरी राशी है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मेष मानी जाती है।

Gemini Weekly Horoscope mithun saptahik rashifal, मिथुन साप्ताहिक राशिफल (6-12 अप्रैल, 2025) : प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के नए मौकों की तलाश करें। इस वीक साथी के इमोशन्स के प्रति सेंसिटिव रहें। आर्थिक मामलों में होशियारी से फैसले लें। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
लव राशिफल : सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ में छोटी-मोटी दिक्कतें रहेंगी। कुछ लोगों की लव लाइफ में पॉजिटिविटी आएगी। जो लोग प्यार की तलाश में हैं, वह इस वीक बिना संकोच के अपनी फीलिंग्स शेयर करें। इस वीक पार्टनर आपके साथ ज्यादा टाइम और स्पेस की मांग करेंगे। साथी की जरुरतों के प्रति सेंसिटिव रहें। आज मिथुन राशि के कुछ पुरुष रिश्ते से अलग हो सकते हैं, अच्छे फ्यूचर की राह पर आगे बढ़ना चाहेंगे। मैरिड फीमेल्स के घर में खुशियां आएंगी।
करियर राशिफल : इस सप्ताह आपको कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। ऑफिस मैनेजमेंट में अच्छी इमेज बनेगी। फीमेल्स ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो सकती है। जो लोग फैशन, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स या हेल्थकेयर फील्स में हैं, इस सप्ताह उन्हें करियर में उन्नति के शानदार मौके मिलेंगे। कुछ लोगों को ऑफिस में एकस्ट्रा टाइम स्पेंड करना पड़ सकता है। बिजनेमेन को व्यापार में बढ़ोत्तरी के कई मौके मिलेंगे। पार्टनरशिप के साथ स्टार्ट किए बिजनेस में खूब धन लाभ होगा।
आर्थिक राशिफल : इस सप्ताह मेडिकल इमरजेंसी के चलते बड़े अमाउंट में पैसा खर्च होगा। मिथुन राशि के कुछ जातकों को कानूनी विवादों के चलते पैसे खर्च करना पड़ सकता है। करीबी दोस्त भी आपसे फाइनेंसशियल हेल्प मांग सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप वाहन खरीद सकते हैं।
स्वास्थ्य राशिफल : इस वीक आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे, लेकिन हेल्दी डाइट मेंटेन करें। ट्रेन से चढ़ते-उतरते समय अपना खास ध्यान रखें। कुछ जातकों को बीपी या हाइपरटेंशन की समस्या हो सकती है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाएं रखें। रोजाना योग और मेडिटेशन करें। इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ अच्छी रहेगी।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फ़ोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।