बढ़ती तपिश के बीच अच्छी खबर, दिल्ली-यूपी की तरफ फिर लौटे बादल; कब होगी बारिश
- IMD weather updates: अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 9 से 11 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

IMD Weather Report: देश के कई हिस्सों में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। खासकर पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं मैदानी इलाकों में भी तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले दो-तीन दिन इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
दिल्ली-यूपी की तरफ लौट रहे बादल
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 9 से 11 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इन इलाकों में भी तेज हवाएं चलेंगी, जो कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी।
दक्षिण भारत में भी दिखेगा असर
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेलंगाना में कुछ जगहों पर खासकर शाम के वक्त तेज बारिश हो सकती है। वहीं, केरल में लगातार हल्की बारिश जारी रह सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।